त्रिभुवन एकेडमी के छात्र-छात्राओं के बीच बांटी गयी पोशाक व साइकिल की राशि
प्रतिनिधि पंजवारा:क्षेत्र के त्रिभुवन एकेडमी लौहरिया पैर में गुरुवार छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक व साइकिल राशि का वितरण किया गया. कार्यक्रम में शिरकत कर रहे आगत अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पैर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार ने सम्मलित रूप से स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच सामाजिक उत्सव के मौके पर […]
प्रतिनिधि पंजवारा:क्षेत्र के त्रिभुवन एकेडमी लौहरिया पैर में गुरुवार छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक व साइकिल राशि का वितरण किया गया. कार्यक्रम में शिरकत कर रहे आगत अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पैर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार ने सम्मलित रूप से स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच सामाजिक उत्सव के मौके पर मुख्य मंत्री बालक बालिका साइकिल योजना के लिये प्रत्येक छात्रों को 2500 रुपये दिये.जबकी ग्यारहवीं कक्षा के कुल 62 छात्राओं को पोशाक राशि के लिये प्रत्येक छात्राओं को 1000 रुपये दिये गये. मौके पर श्री सिंह ने विद्यालय के बच्चे एवं स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा आज सरकार बच्चों की शिक्षा के लिये कई लाभकारी योजनाओं का संचालन कर रह है. जिसके लिये बच्चों को नियत समय एवं निरंतर विद्यालय पहुंच कर लाभ लेने की आवश्यकता है. इसके पूर्व अतिथियों का विद्यालय परिवार की तरफ से गुलदस्ता भेट कर उनका स्वागत किया गया.मौके पर विद्यालय प्रभारी सुमन कुमार, सफिकुल हक, पंसस फुकनी देवी, शिक्षक मोहम्मद करीम, सुबोध कुमार, रवि कुमार, आलोक कुमार, दिलीप कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे.