बांका के ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यपालक अभियंता हैं जावेद

पटना/बांका : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बांका में पदस्थापित ग्रामीण कार्य विभाग-दो के कार्यपालक अभियंता जावेद अशरफ को एक लाख रुपये रिश्वत लेते शुक्रवार को गिरफ्तार किया. निगरानी विभाग के 16 सदस्यीय अधिकारियों की टीम का नेतृत्व डीएसपी महाराज कनिष्क कुमार सिंह ने किया. डीएसपी ने बताया कि स्थानीय बाबू टोले के ठेकेदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 9:12 AM
पटना/बांका : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बांका में पदस्थापित ग्रामीण कार्य विभाग-दो के कार्यपालक अभियंता जावेद अशरफ को एक लाख रुपये रिश्वत लेते शुक्रवार को गिरफ्तार किया. निगरानी विभाग के 16 सदस्यीय अधिकारियों की टीम का नेतृत्व डीएसपी महाराज कनिष्क कुमार सिंह ने किया.
डीएसपी ने बताया कि स्थानीय बाबू टोले के ठेकेदार सूर्य पाल सिंह ने इसकी शिकायत निगरानी से की थी. छापेमारी दल में सीनियर डीएसपी के साथ इंस्पेक्टर अमरनाथ सिंह, अजीत कुमार, योगेंद्र पासवान, एएसआइ इंद्रजीत सिंह, शशि कांत, राम प्रताप सिंह व अन्य शामिल थे. पूछताछ के लिए उनको स्थानीय महेंद्र होटल में रखा गया था, जिसके बाद उन्हें पटना लाया गया.
50 लाख का बिल पास करने के लिए मांगे थे एक लाख
धोरैया के पैकेज संख्या 27 पथ के निर्माण कार्य का बिल भुगतान करीब 50 लाख रुपये का होना था, जिसके एवज में घूस के तौर पर एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी. उसके बाद विभाग ने मामले की तहकीकात करते हुए शुक्रवार को ऑपरेशन को सफल अंजाम दिया. सीनियर डीएसपी ने बताया कि शिकायत मिलने पर उनके अलीगंज स्थित वशिष्ठ चौधरी के मकान के दूसरे महल से गिरफ्तार किया गया. उनके पास से बरामद रुपये के साथ उनको पटना ले जाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनके पटना फुरवारीशरीफ स्थित पैतृक आवास पर भी छापेमारी की जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version