बाराहाट प्रमंडल में 88 करोड़ से 284 पेयजलापूर्ति योजना का होगा निर्माण
लोगों को होगी सुविधा
बांका. गर्मी का समय आते-आते बाराहाट पीएचईडी प्रमंडल के दर्जनों गांव में पेयजल की समस्या कम कर दी जायेगी. जानकारी के मुताबिक, बाराहाट प्रमंडल के अधीन बाराहाट, अमरपुर, धोरैया, बौंसी व रजौन में 88 करोड़ की लागत से 284 पेयजलापूर्ति योजना की स्वीकृति हुई है. यद्यपि अलग-अलग स्तर पर काम भी जारी है. 136 इकाई में बोरिंग और 36 घरों में पानी का कनेक्शन पहुंचा दिया गया है. मई 2025 तक काम को पूरा करना है. उच्च स्तर पर इसकी सतत माॅनिटरिंग की जा रही है. ज्ञात हो कि 2017-18 में 562 पेयजलापूर्ति योजना को पूरा किया गया था. विभागीय जानकारी के मुताबिक, इस येाजना के तहत वार्ड के उन टोला में पानी पहुंचाया जा रहा है जो टोला पूर्व में छूटा हुआ था. बताया जा रहा है कि पीएचईडी के तहत अब इन टोला में पानी की आपूर्ति के लिए आधुनिक संयंत्र के साथ संयंत्र को स्थापित किया जा रहा है. योजना का निर्माण होने के बाद एक ऑपरेटर की तैनाती यहां की जायेगी. उसके बाद प्रतिदिन सुबह-शाम नियत समय पर पानी की आपूर्ति की जायेगी. ग्रामीणों से इसके लिए शुल्क भी भुगतान लिया जायेगा.
पांच साल संवेदक को करना है रख-रखाव
ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत इन सभी जलापूर्ति योजना का निर्माण किया जा रहा है. एक पेयजलापूर्ति में करीब 30-30 लाख की राशि खर्च की जा रही है. 10 हजार लीटर क्षमता का पानी टंकी दिया जा रहा है. एक योजना से करीब 150 घरों में पानी की आपर्ति प्रतिदिन सुनिश्चित की जायेगी. पांच साल तक संबंधित संवेदक को इस योजना का रख-रखाव करना है.कहते हैं अधिकारी
बाराहाट पीएचइडी प्रमंडल के अंगर्तत छूटे हुये वार्डो में 284 जलापूर्ति योजना की स्वीकृति मिली है. जिनमें 136 चिन्हित जगहों पर कार्य आरंभ कर दी गयी है. शेष जगहों पर जल्द ही कार्य शुरु कर दी जायेगी. सभी कार्यकारी एजेंसी को गुणवत्तपूर्ण तरीके से ससमय कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.रंजीत कुमार,
कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, बाराहाटडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है