टाइब्रेकर में मधुबनी ने मारी बाजी, दूसरे मैच में दानापुर ने जीता मुकाबला

बाराहाट: 65वें मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट में जैसे-जैसे नॉक आउट का दौर आरंभ होने के करीब पहुंच रहा है दर्शकों को भरपूर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. सोमवार को भेड़ामोड़ के मैदान पर मधुबनी एवं समस्तीपुर रेलवे के बीच हुए मैच के दौरान लोगों को फु टबॉल के साथ खिलाडि़यों की जबरदस्त जंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 9:03 PM

बाराहाट: 65वें मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट में जैसे-जैसे नॉक आउट का दौर आरंभ होने के करीब पहुंच रहा है दर्शकों को भरपूर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है.

सोमवार को भेड़ामोड़ के मैदान पर मधुबनी एवं समस्तीपुर रेलवे के बीच हुए मैच के दौरान लोगों को फु टबॉल के साथ खिलाडि़यों की जबरदस्त जंग देखने को मिली. मैच आरंभ होने से पूर्व ही पूरा मैदान दर्शकों से भर चुका था. खेल की पूरी अवधी में जब दोनों ही टीम गोल रहित रही.

तब रेफरी ने टाइ ब्रेकर का सहारा लिया. इसमें मधुबनी के खिलाड़ी ने मौके का फायदा उठाते हुए चार गोल दागे, जबकि समस्तीपुर रेलवे मात्र दो गोल ही कर सकी. इस तरह परिणाम मधुबनी के पक्ष में चार दो से विजयी के रुप में रहा. मैच के दौरान भूरना पंचायत के मुखिया इकबाल हुसैन अंसारी ने मैदान पर पहुंच कर खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. मैच के संचालन में विश्वजीत सिंह, उदय यादव, सुरेंद्र यादव सहित कई अन्य की अहम भूमिका रही. वहीं आरएमके मैदान पर दानापुर रेल व गया के बीच मुकाबला खेला गया. इसमें दानापुर रेलवे ने गया को 4-1 से मुकाबले को अपने नाम किया.

Next Article

Exit mobile version