17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमा का विषर्जन 25 को

बाराहाट: पूजा की आड़ में हुड़दंग करने वालों की इस बार खैर नहीं. प्रशासनिक स्तर पर मंगलवार को सरस्वती पूजा के दौरान क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए रणनीति बनायी गयी. बाराहाट थाना परिसर में प्रखंड प्रमुख राजेश यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में क्षेत्र […]

बाराहाट: पूजा की आड़ में हुड़दंग करने वालों की इस बार खैर नहीं. प्रशासनिक स्तर पर मंगलवार को सरस्वती पूजा के दौरान क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए रणनीति बनायी गयी. बाराहाट थाना परिसर में प्रखंड प्रमुख राजेश यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

बैठक में क्षेत्र के दोनों समुदायों के प्रबुद्ध नागरिकों से विचार विमर्श किया गया. पूजा पंडालों में उच्च क्षमता वाले साउंड पर प्रतिबंध पर आम सहमति बनी.

साथ ही प्रतिमा विसर्जन के समय भी डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इसके लिये थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने प्रतिबद्धता दोहरायी. इस दौरान बीडीओ इरफान अकबर, अंचलाधिकारी दिलीप झा ने पूजा और विसर्जन के मौके पर शराब के सेवन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस से गश्ती करने की बात कही. मौके पर पथरा पंचायत के मुखिया परवेज अंसारी, नारायणपुर पंचायत के मुखिया हाजी नसीर, एजाज, महुआ पंचायत के सरपंच अमर सिंह, शेख जमीरुद्यीन सहित दर्जनों कई अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें