बच्चों ने शिक्षक की बरामदगी की लगायी गुहार

प्रतिनिधि, बांकाहमें सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं चाहिए, ना ही हमको पोशाक की राशि चाहिए और ना ही छात्रवृत्ति, हमें सिर्फ अपने शिक्षक की सकुशल बरामदगी चाहिए. उक्त बातें मंगलवार को प्रोन्नत मध्य विद्यालय बरमसिया पहुंचे शिक्षक संघ के नेताओं से बच्चों ने कहीं. शिक्षक के लापता होने की खबर से छात्र-छात्राओं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, बांकाहमें सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं चाहिए, ना ही हमको पोशाक की राशि चाहिए और ना ही छात्रवृत्ति, हमें सिर्फ अपने शिक्षक की सकुशल बरामदगी चाहिए. उक्त बातें मंगलवार को प्रोन्नत मध्य विद्यालय बरमसिया पहुंचे शिक्षक संघ के नेताओं से बच्चों ने कहीं. शिक्षक के लापता होने की खबर से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम थी. संघ के नेता संजय सिंह ने बताया कि जो भी छात्र उपस्थित थे, उनके चेहरे पर भय का माहौल था. इस वक्त सभी विद्यालयों में छात्रों के बीच पोशाक और साइकिल राशि का वितरण हो रहा है, जिससे विद्यालयों में उत्सवी माहौल है. पर, इस विद्यालय में वीरानगी है. छात्रों का कहना है कि उनको किसी प्रकार की योजना का लाभ नहीं चाहिए. एसपी अंकल सिर्फ हमारे सर को वापस ला दें, यही उनसे विनती है. मालूम हो कि 64 घंटे बाद भी इस विद्यालय के लापता शिक्षक का कोई सुराग नहीं मिला है. मालूम हो कि शनिवार की रात को चांदन प्रखंड के बरमसिया गांव के रिटायर्ड शिक्षक के घर नक्सलियों ने हमला कर उनके शिक्षक बेटे का अपहरण कर लिया. इस संबंध में एसपी ने बताया कि उनके नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस जल्द ही शिक्षक को सकुशल बरामद कर लेगी.

Next Article

Exit mobile version