शटर तोड़ कर शो रूम में चोरी का प्रयास
फोटो 22 बांका : 1 टूटा शटर का तसवीर बांका. शहर के डोकानिया पेट्रोल पंप के समीप होण्डा शो रूम का चोरों ने शटर तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम शो रूम के प्रोपराइटर प्रदीप सिंह प्रतिदिन की तरह शो रूम को बंद कर घर गये. गुरुवार की […]
फोटो 22 बांका : 1 टूटा शटर का तसवीर बांका. शहर के डोकानिया पेट्रोल पंप के समीप होण्डा शो रूम का चोरों ने शटर तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम शो रूम के प्रोपराइटर प्रदीप सिंह प्रतिदिन की तरह शो रूम को बंद कर घर गये. गुरुवार की सुबह जब शो रूम के कर्मी जब शो रूम को खोलने के लिए पहुंचा तो देखा कि चोर द्वारा ताला व शटर तोड़ने का प्रयास किया गया है. कर्मियों ने इसकी सूचना प्रोपराइटर को दी. सूचना मिलते ही श्री सिंह शो रूम के पहुंचे. प्रोपराइटर ने बताया कि इस तरह कि घटना पूर्व में भी चुकी है. खबर लिखे जाने तक थाने में इसकी शिकायत दर्ज नहीं हुई थी.