profilePicture

छह मिनट में होगा मंदार का दीदार

– आधुनिक तकनीक से बने केबिन में पर्यटक करेंगे मंदार का दीदार -मंदार पर सात करोड़, 92 लाख की योजना से आकाशीय रज्जू मार्ग का होगा निर्माण -आज हुआ योजना का शिलान्यास, जल्द शुरू निर्माण कार्य-राइट्स कंपनी को सौंपा गया निर्माण कार्यप्रतिनिधि, बौंसीअब पर्यटक मंदार का दीदार आधुनिक तकनीक से बने केबिन में छह मिनट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 10:02 PM

– आधुनिक तकनीक से बने केबिन में पर्यटक करेंगे मंदार का दीदार -मंदार पर सात करोड़, 92 लाख की योजना से आकाशीय रज्जू मार्ग का होगा निर्माण -आज हुआ योजना का शिलान्यास, जल्द शुरू निर्माण कार्य-राइट्स कंपनी को सौंपा गया निर्माण कार्यप्रतिनिधि, बौंसीअब पर्यटक मंदार का दीदार आधुनिक तकनीक से बने केबिन में छह मिनट ही कर लेगें. बस देरी है इस योजना के निर्माण कार्य का पूरा होने का.-ऐसा होगा झूले का स्वरूप 740 मीटर लंबे रोपवे में चार सीटर केबिन होगा. रोपवे मार्ग 198 मीटर का होगा, जो 355 सेकेंड में पर्यटकों को मंदार के शिखर तक पहुंचा देगा, जिस रस्से पर झूला चलेगा वह 32 मिमी की मोटाई होगा. एक घंटे में 150 पर्यटक इस पर सफर कर सकेंगे. झूला 35 किलोवाट की डीसी मोटर से संचालित होगी. इसे चलाने के लिए 125 केवीए का जेनरेटर लगाया जायेगा. मालूम हो कि रज्जू पथ में 10 केबिन होंगे, जो पर्यटकों को सफा धर्म स्थित स्टेशन से पर्वत शिखर स्थित जैन मंदिर तक ले जायेगा. इसके निर्माण से लोगों को सीताकुंड, नरसिंह गुफा, आकाश गंगा, शंखकुंड, बारहवें तीर्थंकर वासुपुज्य के मंदिर सहित अन्य जगहों में जाने में काफी सहूलियत होगी. रज्जू पथ का केबिन, लोअर स्टेशन, अपर स्टेशन एवं बीच में सीताकुंड के पास भी रुकेगा. जहां पर्यटक चढ़ और उतर सकेंगे. गुरुवार को इसके शिलान्यास से बांका सहित आसपास के क्षेत्र में खुशी कायम है.

Next Article

Exit mobile version