मानदेय भुगतान में सुविधा शुल्क मांगने का आरोप

– सफाई कर्मी ने समाज कल्याण विभाग, आइसीडीएस निदेशालय बिहार सरकार को दिया आवेदन – मानदेय भुगतान कराने की मांग प्रतिनिधि, बांकाजिले के बेलहर प्रखंड क्षेत्र के बाल विकास परियोजना की सफाई कर्मी सरसड्डा निवासी कार्तिक तांती ने मानदेय भुगतान के लिए आवेदन समाज कल्याण विभाग को दिया है. मामले में कार्तिक ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 10:02 PM

– सफाई कर्मी ने समाज कल्याण विभाग, आइसीडीएस निदेशालय बिहार सरकार को दिया आवेदन – मानदेय भुगतान कराने की मांग प्रतिनिधि, बांकाजिले के बेलहर प्रखंड क्षेत्र के बाल विकास परियोजना की सफाई कर्मी सरसड्डा निवासी कार्तिक तांती ने मानदेय भुगतान के लिए आवेदन समाज कल्याण विभाग को दिया है. मामले में कार्तिक ने बताया कि उन्होंने बाल विकास परियोजना कार्यालय बेलहर में साफ-सफाई व अनुसेवक का कार्य मई 2007 से 25 नवंबर 2014 तक किया, जिसमें मानदेय भुगतान तीन महीने का ही किया गया. इसकी प्राप्ति रसीद भी उनके पास उपलब्ध है. वहीं जब बकाये मानदये की मांग सीडीपीओ पामेला टुडू किया गया तो उन्होंने उक्त कार्य से मुझे हटा दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि मानदेय भुगतान के लिए सीडीपीओ, डाटा ऑपरेटर गौरव कुमार व कार्यालय के प्रधान लिपिक सुविधा शुल्क मांगते हैं. इसकी शिकायत जनता दरबार में किये जाने के बाद जिला पदाधिकारी द्वारा मानदेय भुगतान के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय को पत्र निर्गत किया गया, लेकिन अभी तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. उक्त मामले से संबंधित आवेदन को मुखिया विरेंद्र कुमार दास द्वारा अग्रसारित किया गया है. आवेदन में पंचायत समिति सदस्य नीलम, प्रखंड अध्यक्ष जदयू कृष्णानंद भगत, उप प्रमुख विनोद कुमार दास, पूर्व प्रमुख अशोक कुमार सिंह, पूर्व मुखिया बेबी देवी आदि के हस्ताक्षर थे.

Next Article

Exit mobile version