एक सप्ताह में छात्रवृत्ति राशि का करें वितरण: डीएम
-शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक फोटो 23 बांका : 7 बैठक करते पदाधिकारी.प्रतिनिधि, बांका समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी साकेत कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस विद्यालय में छात्रवृत्ति की राशि का वितरण नहीं किया गया है. वे एक सप्ताह […]
-शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक फोटो 23 बांका : 7 बैठक करते पदाधिकारी.प्रतिनिधि, बांका समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी साकेत कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस विद्यालय में छात्रवृत्ति की राशि का वितरण नहीं किया गया है. वे एक सप्ताह के अंदर छात्रवृत्ति राशि का वितरण करें. यह निर्देश जिले के सभी विद्यालयों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि उक्त कार्य ससमय पूरा नहीं होता है तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कहा कि छात्रवृत्ति का वितरण प्रखंड वार बीडीओ के नेतृत्व में की जाती है. श्री कुमार ने एमडीएम बंद होने की स्थिति में संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछने और एमडीएम प्रभारी पर भी कार्रवाई करने की की बात कही. इस मौके पर डीडीसी प्रदीप कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय ठाकुर, एलडीएम प्रकाश पांडे, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीआरओ दिलीप सरकार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.