एसपी ने किया कोर्ट का निरीक्षण, ली सुरक्षा की जानकारी

बांका : आरा कोर्ट में हुए बम विस्फोट के बाद बांका कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. शुक्रवार को एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने कोर्ट परिसर का जायजा लिया और कई आवश्यक निर्देश दिये. इस मौके पर एसपी ने सबसे पहले जिला कोर्ट की तलाशी ली. इसके बाद एसपी ने सिविल कोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 10:02 PM

बांका : आरा कोर्ट में हुए बम विस्फोट के बाद बांका कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. शुक्रवार को एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने कोर्ट परिसर का जायजा लिया और कई आवश्यक निर्देश दिये. इस मौके पर एसपी ने सबसे पहले जिला कोर्ट की तलाशी ली. इसके बाद एसपी ने सिविल कोर्ट पहुंचे. इस दौरान एसपी ने टाउन थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर एसएन सिंह को आवश्यक निर्देश दिये.

कोर्ट रजिस्ट्रार से बात करते हुए एसपी डॉ प्रकाश ने कहा कि इस कोर्ट के सभी द्वार को बंद कर सिर्फ दो द्वार ही खुला रखे. एक द्वार से निकासी और दूसरे द्वार से आगमन होनी चाहिए. वहीं एसपी ने कहा कि बीच- बीच में कोर्ट परिसर की तलाशी लेकर सभी संवेदनशील स्थानों की जांच करें.

इसके बाद एसपी ने जुबेनाइल कोर्ट की तलाशी ली. इस मौके पर एसपी सहित कोर्ट के कई कर्मचारी के साथ- साथ सादे लिबास में रजौन थानाध्यक्ष शिव कुमार, धोरैया थानाध्यक्ष राकेश मंडल, अमरपुर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, बौंसी थानाध्यक्ष, पंजवारा थानाध्यक्ष, बौंसी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version