सरस्वती पूजा का आयोजन

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षक संस्थानों में मां शारदे की पूजा धूमधाम से हुई. विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताएं भी हुईं. प्रशासन से अनुमति लेने की वजह से लोगों में थोड़ी मायूसी थी. फुल्लीडुमर और खेसर थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में गश्ती करते देखे गये. सुंदरम कंप्यूटर सेंटर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 12:05 AM

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षक संस्थानों में मां शारदे की पूजा धूमधाम से हुई. विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताएं भी हुईं. प्रशासन से अनुमति लेने की वजह से लोगों में थोड़ी मायूसी थी. फुल्लीडुमर और खेसर थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में गश्ती करते देखे गये. सुंदरम कंप्यूटर सेंटर, खेसर दुर्गा मंदिर, हिमालयन एकेडमी, उच्च विद्यालय खेसर, मध्य विद्यालय खेसर, संत विनोबा शिक्षण संस्थान आदि में भी पूजा हुई.महादेव का किया तिलकजयपुर. बसंत पंचमी के मौके पर भोलेनाथ महादेव का तिलक किया गया. तिलक के बाद शिवरात्रि में विवाह का आयोजन किया जाता है. पुजारी टेकलाल यादव व स्थानीय ग्रामीणों ने इसमें सहयोग किया. महिलाओं ने गीत गाये.कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन जयपुर. जयपुर ओपी क्षेत्र के चरकापाथर मिशन स्कूल के समीप बसंत पंचमी के मौके पर कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन किया गया. निली भवन में मुखिया हरेंद्र शर्मा ने उद्घाटन किया. इस दौरान मोहम्मद हाशिम, विनोद शर्मा, सच्चिदानंद यादव, गुनसागर यादव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version