मंदार विद्यापीठ डाक घर में लटका है ताला
बांका. अद्वैत मिशन स्थित मंदार विद्यापीठ परिसर में डाक घर का ताला शनिवार को बंद रहने से लोग परेशान हैं. वहां परिसर में स्थित स्कूल गार्ड ने बताया कि डाक घर में ताला काफी दिनों से नहीं खुला है. छात्र परेशान रहते हैं. वहीं आसपास के लोग भी डाकघर के बंद रहने से निराश हैं. […]
बांका. अद्वैत मिशन स्थित मंदार विद्यापीठ परिसर में डाक घर का ताला शनिवार को बंद रहने से लोग परेशान हैं. वहां परिसर में स्थित स्कूल गार्ड ने बताया कि डाक घर में ताला काफी दिनों से नहीं खुला है. छात्र परेशान रहते हैं. वहीं आसपास के लोग भी डाकघर के बंद रहने से निराश हैं. सभी ने विभाग के अधिकारी से इस समस्या को लेकर जनहित में डाकघर में सेवा चालू करवाने की मांग की है.