गणतंत्र दिवस पर होगा वन भोज, बंटेगे कंबल
प्रतिनिधि, बौंसी लोकतंत्र के महापर्व गणतंत्र दिवस की चारों ओर धूम मची है. देशवासी अपने अपने तरीके से इस महापर्व को मनाने में लगे हैं.आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर बौंसी के गांधी ग्राम गोलहट्टी में जगदीश चंद्र झा के सहयोग से हर वर्ष की तरह वनभोज आयोजित होंगे. समाजसेवी गांधी वादी जगदीश चंद्र झा […]
प्रतिनिधि, बौंसी लोकतंत्र के महापर्व गणतंत्र दिवस की चारों ओर धूम मची है. देशवासी अपने अपने तरीके से इस महापर्व को मनाने में लगे हैं.आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर बौंसी के गांधी ग्राम गोलहट्टी में जगदीश चंद्र झा के सहयोग से हर वर्ष की तरह वनभोज आयोजित होंगे. समाजसेवी गांधी वादी जगदीश चंद्र झा ने बताया कि उनके गांधी मंदिर के समीप सभी ग्रामीण मिल कर वन भोज का आयोजन करने जा रहे हैं. वहीं बापू के शहीद दिवस पर जगदीश चंद्र झा ने बताया मंदिर में आरती व गीता पाठ का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जंगे आजादी के समय वे स्कूली जीवन जी रहे थे. उसी समय उनके सीने में देश प्रेम का चिराग जला था जो आज भी बूझ नहीं पाया है. वे बापू को अपना आदर्श मानते हैं. वहीं भूमि विकास के अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह ने बताया कि वे झंडोत्तोलन के बाद गरीब असहाय के बीच ठंड से रक्षा के लिए कंबल वितरित करेंगे. सीओ महेंद्र प्रसाद ने कहा कि महापर्व की तैयारी को लेकर लोगों में उत्साह है. प्रशासन पूरी तरह चौकस है. थानाध्यक्ष बौंसी राज नंदन कुमार ने जानकारी दी कि इस महापर्व को आपसी सद्भाव व देश प्रेम के जज्बे के साथ मनायें जिससे पर्व का आनंद दोगुना होगा.