अज्ञात युवक का शव मिला

शव मिलने से गांव में दहशत अन्यत्र जगह हत्या कर लाश को यहां फेंकाफोटो नंबर 25 बांका 19 : शव के समीप पुलिस. प्रतिनिधि, धोरैया प्रखंड के ताहिरपुर गौरा पंचायत के देवदांड़ ग्राम स्थित चिमनी भट्ठा के समीप कुआं से धोरैया पुलिस ने करीब 30 वर्षीय एक युवक के शव को बरामद किया है. शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 10:03 PM

शव मिलने से गांव में दहशत अन्यत्र जगह हत्या कर लाश को यहां फेंकाफोटो नंबर 25 बांका 19 : शव के समीप पुलिस. प्रतिनिधि, धोरैया प्रखंड के ताहिरपुर गौरा पंचायत के देवदांड़ ग्राम स्थित चिमनी भट्ठा के समीप कुआं से धोरैया पुलिस ने करीब 30 वर्षीय एक युवक के शव को बरामद किया है. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. मालूम हो कि रविवार की दोपहर गांव के बाहर स्थित तारकेश्वर चौधरी के ईंट भट्ठा के समीप अवस्थित कुआं में युवक के लाश को देख बकरी चरा रहे बच्चों ने शोरगुल मचाया. हो-हल्ला पर गांववालों ने इसकी सूचना धोरैया पुलिस को दी. सूचना पर धोरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल, अवर निरीक्षक गुलाम मोहम्मद अंसारी अपने सदल-बल के साथ देवदांड़ गांव पहुंचे तथा मामले की तहकीकात की. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है. अन्यत्र जगह युवक की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है. युवक के सिर व आंख के ऊपर तेज हथियार से वार किया गया है. गले में भी कालापन का निशान है. थानाध्यक्ष ने बताया कि संभावना जतायी जा रही है कि रस्सी के सहारे इसकी गला दबा कर हत्या की गयी है. पुलिसिया अनुसंधान जारी है. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. गांव वालों ने शव को पहचानने से इंकार किया है. शव मिलने की खबर से गांव सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है.

Next Article

Exit mobile version