जल्द हो सकता है थानाध्यक्षों का तबादला
बांका. जिले में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ के बाद पुलिस कप्तान डॉ सत्य प्रकाश ने थानाध्यक्ष के तबादले की फाइल तैयार करने लगे हैं. इन दिनों क्षेत्र में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. एक दिन के बाद एक दिन शहर से लेकर जिले भर में कोई ना कोई घटना हो रही है. […]
बांका. जिले में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ के बाद पुलिस कप्तान डॉ सत्य प्रकाश ने थानाध्यक्ष के तबादले की फाइल तैयार करने लगे हैं. इन दिनों क्षेत्र में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. एक दिन के बाद एक दिन शहर से लेकर जिले भर में कोई ना कोई घटना हो रही है. हत्या, लूट, डकैती, बमकांड, बलात्कार सहित कई घटना घट चुकी है. जिसके बाद एसपी वैसे थानाध्यक्षों का रिपोर्ट कार्ड देखना आरंभ कर दिये हैं जो काम में लापरवाही बरत रहे हैं. लापरवाही के कारण ही पुलिस गश्ती में कमी होती है और घटना घट जा रहा है. एसपी लगातार अपने क्राइम मीटिंग में गश्ती की बात करते हैं फिर भी घटना घट रही है जिसके बाद यह फाइल तैयार किया जा रहा है. इस संबंध में एसपी डॉ प्रकाश ने बताया कि अगर घटना घटेगी तो थानाध्यक्ष का तबादला होगा ही. अब भी वक्त है कि लापरवाही को छोड़ कर थानाध्यक्ष आम लोगों को सुरक्षा मुहैया करावें.