बांका : प्रखंड क्षेत्र के टीआरपीएस उच्च विद्यालय ककवारा के छात्रों ने पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार सिंह पर मनमानी का आरोप लगाया है. इस संबंध में लगभग 50 छात्रों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है.
आवेदन में कहा है गया है उनके द्वारा चलाये जा रहे कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों की उपस्थिति दर्ज कर छात्रवृत्ति के हकदार बना देते हैं. वहीं फार्म भरने के वक्त वीसी एक वाले छात्रों से 100 रुपये एवं अन्य छात्रों से 15 रुपये निर्धारित राशि से अधिक वसूली की जाती है.
आवेदन में विद्यालय के छात्र अजीत कुमार, राहुल कुमार, शमीम अंसारी, चितरंजन कुमार, राकेश कुमार, मोती कुमार, कलानंद कुमार, डब्लू कुमार, अनुज कुमार शर्मा, भोला कुमार सहित 44 छात्रों ने हस्ताक्षर कर आवेदन दिया है. इस संबंध में डीइओ अभय कुमार ने बताया कि इस तरह के मामले मेरे संज्ञान में नहीं हैं. बेवजह जो पढ़ने वाले छात्र नहीं हैं इस तरह के उपद्रव मचाते हैं. सरकार का निर्देश है कि 15 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों को ही राशि दी जा रही है.