एक जुट होकर काम करने का निर्णय

बांका. जिला महिला ब्यूटीशियन संघ की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को शहर के बांका गेस्ट हाउस में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद उपाध्यक्ष नीलम सिंह ने की. इसमें सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए सहमति से यह निर्णय लिया गया कि जिले की सभी महिला ब्यूटी पार्लर संघ की बैठक प्रत्येक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 9:02 PM

बांका. जिला महिला ब्यूटीशियन संघ की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को शहर के बांका गेस्ट हाउस में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद उपाध्यक्ष नीलम सिंह ने की. इसमें सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए सहमति से यह निर्णय लिया गया कि जिले की सभी महिला ब्यूटी पार्लर संघ की बैठक प्रत्येक छह महीने पर होगी. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि सभी एकजुट होकर काम करेंगे. इस मौके पर रेखा देवी, रेशमा देवी, सरिता देवी, नंदनी देवी सहित जिले भर के पार्लर से आयीं महिला कर्मी उपस्थित थी. सदस्य बनाने में जुटे किसान बांका. भारतीय किसान संघ की बैठक प्रखंड क्षेत्र के भदरार गांव स्थित पुस्तकालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता विजय प्रसाद ने की. बैठक में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारती किसान संघ का सदस्य बनाने के लिए सभी किसान एकजुट होकर काम करेंगे. साथ ही कई बिंदु पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. दो फरवरी से अवकाश पर रहेंगे कंप्यूटर ऑपरेटर बांका. बिहार राज्य डाटा इंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के सभी कर्मी दो फरवरी से सामूहिक अवकाश पर जाने की तैयारी में हैं. इस आशय कि जानकारी संघ के महासचिव राज कमल कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. इसमें दो फरवरी को समाहरणालय के समक्ष धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा एवं तीन फरवरी को पदाधिकारी के माध्यम से सरकार को मांग पत्र सौंपा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version