profilePicture

कड़ी मेहनत सफलता की कूं जी : विधान पार्षद

बाराहाट: दुनिया में जितने भी बडे़- बड़े सफल लोग हुए हैं, उन सबके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी है. हर कार्य जो सच्चे लगन से किया जाता है, उसमें सफलता हाथ लगती है. छात्र जीवन कड़ी मेहनत और परिश्रम का माना जाता है. जिन छात्र-छात्राओं ने ये बात गांठ बांध ली, उनकी समाज और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 9:02 PM

बाराहाट: दुनिया में जितने भी बडे़- बड़े सफल लोग हुए हैं, उन सबके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी है. हर कार्य जो सच्चे लगन से किया जाता है, उसमें सफलता हाथ लगती है. छात्र जीवन कड़ी मेहनत और परिश्रम का माना जाता है.

जिन छात्र-छात्राओं ने ये बात गांठ बांध ली, उनकी समाज और देश के हर कोने में मांग बढ़ जाती है. उक्त बातें विधान पार्षद मनोज यादव ने ढाका मोड़ स्थित महंत अयोध्या प्रसाद यादव कॉलेज परिसर में आयोजित सामाजिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान कहीं.

उन्होंने कार्यक्रम में खासकर छात्राओं से नियमित महाविद्यालय के अध्ययन अध्यापन कार्य में हिस्सा लेने की अपील की. इस दौरान महाविद्यालय के 350 छात्राओं के बीच पोशाक राशि बांटी गयी. मौके पर प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद दास, अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, सचिव राधे प्रसाद यादव, प्रो विजय प्रसाद कर्ण, प्रो शोभा वर्मा, लिपिक श्याम सुंदर यादव, प्रधान लिपिक प्रमोद यादव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version