बांका : कुष्ठ दिवस के अवसर पर गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते कर्मी प्रतिनिधि, बांका कुष्ठ दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया.
इस मौके पर पर्यवेक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि 30 से 13 फरवरी तक जिले के सभी प्रखंडों में कुष्ठ पखवारा मनाया जायेगा. इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार वाहन एवं कुष्ठ विभाग के कर्मी गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलायेंगे. मौके पर विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.
पुण्यतिथि पर गांधी जी को किया याद उधर, महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय में माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को गांधी जी की प्रतिमा पर पार्टी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने माल्यार्पण किया. इस मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा की. मौके पर लक्ष्मण सिंह, सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार, सुबोध कुमार, मनीष कुमार, निकेश कुमार, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.