15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 चयनित बच्चे भारोत्तोलन खेल में लेंगे हिस्सा

बिहार के गोपालगंज में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के लिए जिला भारोत्तोलन में संघ के द्वारा भी तैयारी की जा रही है. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित हाई स्कूल सिकंदरपुर और एएमएस स्कूल शोभा पाथर के चयनित 30 छात्र-छात्राओं की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है.

बौंसी. बिहार के गोपालगंज में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के लिए जिला भारोत्तोलन में संघ के द्वारा भी तैयारी की जा रही है. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित हाई स्कूल सिकंदरपुर और एएमएस स्कूल शोभा पाथर के चयनित 30 छात्र-छात्राओं की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव मोनू रंजन ने बताया कि इन बच्चों को प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. रविवार को भारोत्तोलन संघ के राज्य स्तरीय खिलाड़ी राजवीर जी ने को इन बच्चों के प्रशिक्षण के लिए कोच नियुक्त किया गया है. उन्होंने भी बच्चों के द्वारा की जा रही तैयारी का जायजा लिया और उन्हें कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए तैयार किया जायेगा. जानकारी हो कि आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 30 बच्चों का चयन किया गया है. खेल शिक्षक रोहित कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म के साथ-साथ बेहतर मार्गदर्शन की जरूरत है. विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश यादव, शिक्षिका नूतन कुमारी सहित अन्य ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें