कार्य योजना को वेवसाइट पर करें अपलोड

फोटो: 31 बांका 28 : बैठक में जिलाधिकारी साकेत कुमार ने दिये कई निर्देश. प्रतिनिधि, बांका स्थानीय समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जल छाजन समिति की मासिक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी साकेत कुमार ने की. इसमें कटोरिया में चल रहे तीनों प्रखंडों के साथ साथ पिछली बैठक में लिए गये निर्णय और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 11:03 PM

फोटो: 31 बांका 28 : बैठक में जिलाधिकारी साकेत कुमार ने दिये कई निर्देश. प्रतिनिधि, बांका स्थानीय समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जल छाजन समिति की मासिक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी साकेत कुमार ने की. इसमें कटोरिया में चल रहे तीनों प्रखंडों के साथ साथ पिछली बैठक में लिए गये निर्णय और होमवर्क की समीक्षा की गयी. इस मौके पर जिलाधिकारी साकेत कुमार ने कहा कि परियोजना वर्ष 2013-14 में स्वीकृत तीन परियोजना आइडब्लूएमपी 9, आइडब्लएमपी 12 व कटोरिया की ही परियोजना आइडब्लूएमपी 13 के तहत कुल उपचार 16290.70 हेक्टेयर परियोजना मुल 2443. 59 लाख रुपये विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन बिहार वाटर सेड डेवलपमेंट ससमय भेजने के प्रस्ताव की मंजूरी दी गयी. साथ ही डीपीआर में लिये गये योजनाओं को यथाशीघ्र वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी, डीडीएम, नवार्ड, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version