आंदोलन की तैयारी में पैक्स प्रबंधक संघ
बांका . पैक्स प्रबंधक संघ की बैठक रविवार को टाउन हॉल परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष धनंजय सिंह ने की. बैठक में उन्होंने कहा कि पटना में मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री, नाबार्ड, निबंधक सहयोग समिति पटना, अपर सचिव पटना, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों को आवेदन दिया गया […]
बांका . पैक्स प्रबंधक संघ की बैठक रविवार को टाउन हॉल परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष धनंजय सिंह ने की. बैठक में उन्होंने कहा कि पटना में मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री, नाबार्ड, निबंधक सहयोग समिति पटना, अपर सचिव पटना, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों को आवेदन दिया गया तथा उचित आश्वासन भी दिया गया. इसके बाद भी किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया, तो संघ चरण बद्ध आंदोलन करने पर बाध्य होगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि बांका,भागलपुर, मुंगेर, जमुई अन्य सभी पैक्स अध्यक्षों को इसकी सूचना देकर एक राज्य संघ बनाया जाये. इसके साथ सभी प्रबंधकों से अपील की गयी कि धान अधिप्राप्ति में किसी तरह का व्यवधान नहीं हो. वहीं मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर आवेदन देने का प्रस्ताव पास हुआ. मौके पर देवेंद्र प्रसाद, सविता देवी, सुभाष कुमार, ललन कुमार सिंह, मनोज कुमार, निरंजन कुमार, मुनिलाल यादव, डेजी कुमारी, खुशबू कुमारी, रुक्मिणी कुमारी, पंकज कुमार थे.