बेरोजगारों के लिए बेहतरीन मौका

नियोजन मेले में 22 निजी क्षेत्रों की कंपनियां होंगी शामिलप्रतिनिधि, बांकाश्रम संसाधन विभाग की ओर से तीन फरवरी को एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शक मेला का आयोजन किया गया है. मेला शहर स्थित पीबीएस कॉलेज के मैदान में लगेगा. इसमें 22 निजी क्षेत्रों के नियोजकों द्वारा वर्ग पंचम से उच्च योग्यताधारी बेरोजगार युवक एवं युवतियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 9:03 PM

नियोजन मेले में 22 निजी क्षेत्रों की कंपनियां होंगी शामिलप्रतिनिधि, बांकाश्रम संसाधन विभाग की ओर से तीन फरवरी को एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शक मेला का आयोजन किया गया है. मेला शहर स्थित पीबीएस कॉलेज के मैदान में लगेगा. इसमें 22 निजी क्षेत्रों के नियोजकों द्वारा वर्ग पंचम से उच्च योग्यताधारी बेरोजगार युवक एवं युवतियां को रोजगार दिया जायेगा. ये जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी शंभूनाथ सुधाकर ने दी. पांचवीं से बीए पास युवक-युवतियों के लिए विभिन्न पदों पर बहाली की जायेगी. इनमें ऑपरेटर, टैली एकाउंटेंट, सहायक, शिक्षक विज्ञान, शिक्षक अंगरेजी, सेल्समैन, टंकक, विजनेस डेवलपमेंट एक्जिक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर, एजेंसी मैनेजर, एडवाइजर, सेल्स एक्जिक्यूटिव, टीम लीडर, फाइनेंसियल, एडवाइजर, सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, सेल्स असिस्टेंट, कार्यालय सहायक, फील्ड ऑफिसर, गनमैन, कुक, सुरक्षा गार्ड एक्स आर्मी, हेल्पर, ऑपरेटर, डिस्ट्रीब्यूटर, सेल्स मैनेजर, टेलीकॉलर, मैनेजर, असिस्टेंट आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version