महाधरना की वजह से स्कूल में पढ़ाई बाधित

बांका : बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित पटना में महाधरना को लेकर जिले से हजारों शिक्षक पहुंचे थे. धरना की सफलता हेतु विद्यालय से एक दिन का आकस्मिक अवकाश लिया था. इस वजह से विद्यालय का पठन–पाठन प्रभावित हुआ. वहीं विद्यालय में एमडीएम शुरू हो गया है. बच्चों को बुधवार को खिचड़ी की थाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2013 3:57 AM

बांका : बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित पटना में महाधरना को लेकर जिले से हजारों शिक्षक पहुंचे थे. धरना की सफलता हेतु विद्यालय से एक दिन का आकस्मिक अवकाश लिया था. इस वजह से विद्यालय का पठनपाठन प्रभावित हुआ. वहीं विद्यालय में एमडीएम शुरू हो गया है.

बच्चों को बुधवार को खिचड़ी की थाली परोसी गयी. जिसमें बच्चों की उपस्थित पूर्व के मुताबिक अधिक पायी गयी. सरकार द्वारा शिक्षक संघ से अपील की गयी थी कि छह महीने के अंदर गैर शैक्षणिक कार्य से शिक्षकों को दूर कर दिया जायेगा.

* क्या कहते हैं जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव घनश्याम प्रसाद यादव ने कहा कि धरना में मांग किया है कि मिड डे मिल भवन निर्माण जैसे गैर शैक्षणिक कार्य से शिक्षकों को दूर रखा जाय. सरकार द्वारा इसके निराकरण हेतु छह महीने का समय लिया गया है. अगर समय के अंदर निर्णय नहीं लिया गया, तो पुन: धरना प्रदर्शन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version