आरबीसी केंद्र का विधान पार्षद ने किया उद्घाटन
उत्प्रेरण केंद्र खुलने से शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ेंगे गरीब बच्चे : एमएलसीफोटो 1 बांका 25 : फीता काट कर उद्घाटन करते एमएलसी प्रतिनिधि, धोरैया प्रखंड के करहरिया पंचायत अंतर्गत प्रोन्नत उर्दू मध्य विद्यालय सगुनियां में रविवार को उत्प्रेरण केंद्र का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन विधान पार्षद मनोज यादव ने किया. मौके पर एमएलसी ने […]
उत्प्रेरण केंद्र खुलने से शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ेंगे गरीब बच्चे : एमएलसीफोटो 1 बांका 25 : फीता काट कर उद्घाटन करते एमएलसी प्रतिनिधि, धोरैया प्रखंड के करहरिया पंचायत अंतर्गत प्रोन्नत उर्दू मध्य विद्यालय सगुनियां में रविवार को उत्प्रेरण केंद्र का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन विधान पार्षद मनोज यादव ने किया. मौके पर एमएलसी ने कहा कि गरीब बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के मद्देनजर सरकार का यह प्रयास सराहनीय है. आरबीसी केन्द्र के खुलने से वैसे बच्चे जो आर्थिक तंगी की वजह से शिक्षा से विमुख हो गये हैं, उन्हें एक नया अवसर मिलेगा. प्रभारी प्रधानाध्यापक शाहिद परवेज खां ने बताया कि आरबीसी केन्द्र में 50 बच्चों को 11 माह के लिए शिक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जायेगी. मौके पर धोरैया उत्तरी की जिप सदस्य बीबी हाजरा खातून, मुखिया झामा देवी, सरपंच हुस्न आरा खातून, शिक्षा समिति के अध्यक्ष परवेज आलम, सचिव बीबी लाडली खातून, पप्पू यादव, सहायक शिक्षक हरिशंकर सिंह, सुलोचना देवी, अनुराग कुमार, रईस आलम, चंदन कुमार उपस्थित थे.