आइटी व कार्यपालक सहायक का हड़ताल वापस
बांका : दो फरवरी से आइटी व कार्यपालक सहायकों की ओर से की जानेवाली अनिश्चितकालीन हड़ताल सरकार के आश्वासन पर वापस ले ली गयी है. जानकारी हो कि आइटी व कार्यपालक सहायक छह सूत्री मांगों को लेकर पहले भी धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके बाद सरकार की इस ओर कोई पहल नहीं देख कर […]
बांका : दो फरवरी से आइटी व कार्यपालक सहायकों की ओर से की जानेवाली अनिश्चितकालीन हड़ताल सरकार के आश्वासन पर वापस ले ली गयी है. जानकारी हो कि आइटी व कार्यपालक सहायक छह सूत्री मांगों को लेकर पहले भी धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके बाद सरकार की इस ओर कोई पहल नहीं देख कर दो फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का आह्वान किया था. इसके लिए जिले में पूरी तैयारी कर ली गयी थी. रविवार की शाम संघ की ओर से आवेदन प्राप्त होने के बाद सभी ने फैसला बदल लिया. संघ के अध्यक्ष विकास कुमार, उपाध्यक्ष कमल कुमार ने बताया कि संघ की ओर से आवेदन आया है कि 31 जनवरी को हड़ताल को लेकर प्रशासनिक स्तर की बैठक की गयी थी. इसमें संघ से छह सूत्री मांगों पर विचार करने के लिए कुछ समय की मांग की गयी है, इसके बाद हड़ताल वापस ली गयी है.