profilePicture

जहर खाकर आत्महत्या के बाद गांव में सन्नाटा

चारों बच्चे कर रहे इंतजार, कब आयेंगे मां और बड़े भाई फोटो 2 बांका 4 : घर के दरवाजे पर खड़े चारों बच्चे प्रतिनिधि, बेलहर प्रखंड अंतर्गत गोरगावां में मां बेटे के द्वारा जहर खाकर आत्महत्या कर लेने के मामले में पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घर में बचे चार छोटे-छोटे बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 10:03 PM

चारों बच्चे कर रहे इंतजार, कब आयेंगे मां और बड़े भाई फोटो 2 बांका 4 : घर के दरवाजे पर खड़े चारों बच्चे प्रतिनिधि, बेलहर प्रखंड अंतर्गत गोरगावां में मां बेटे के द्वारा जहर खाकर आत्महत्या कर लेने के मामले में पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घर में बचे चार छोटे-छोटे बच्चे अपनी मां एवं बड़े भाई के घर लौटने की राह दरवाजे पर बैठ कर देख रहे हैं. इसे देख कर आस – पास एवं गांव के लोगों का दिल दहल जा रहा है. घर में मात्र चार बच्चों में सबसे बड़ी राम प्यारी कुमारी, फूल कुमारी, विद्या कुमारी, राकेश कुमार को अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि मेरी मां और भाई कहां गये हैं घर लौटेंगे या नहीं. आस पास के परिजनों के अनुसार मिली जानकारी से पता चला कि घर में बेटा जय मंगल कुमार (16 वर्ष) द्वारा अपनी मां रेणु देवी के साथ कुछ चीज की मांग को लेकर झगड़ा हुआ. जिस पर जय मंगल ने बाजार से अनाज में देने वाली दो गोली लाकर एक खा ली तथा मां को बोला कि हम जहर खाकर मर जायेंगे. उस पर उससे एक गोली उसकी मां रेणु देवी ने भी खा लिया. जिससे दोनों की स्थिति खराब होने पर डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां से भागलपुर रेफर किया गया. भागलपुर में इलाज के क्रम में ही दोनों की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद भागलपुर में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version