फोटो: 3 बांका 20 : भाजपा की धरना में शामिल जिला उपाध्यक्ष विकास सिंह व अन्य.प्रतिनिधि, अमरपुरजिले से लेकर प्रखंड स्तर पर अधिकारियों की मिलीभगत के कारण कालाबाजारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. इस कारण गरीबों का जीना मुहाल हो गया है. उक्त बातें मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कालाबाजारियों के खिलाफ हुए धरना में जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी विकास सिंह ने कही. मौके पर पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कार्मिक व प्रशासनिक सुधार विभाग के पत्रांक 561/ 011 को उनके गैर सरकारी संकल्प पर 31 मार्च 2010 को बांका जिले के शंभुगंज, फुल्लीडुमर व अमरपुर को जोड़ कर अमरपुर को अनुमंडल बनाया जाय. लेकिन तत्कालीन मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने 31 मार्च 2011 तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी. वहीं उन्होंने कहा कि काला बाजारियों का हौसला अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में सर चढ़ कर बोल रही है. कार्यक्रम के पहले भाजपा नेताओं ने बाजार के मुख्य मार्गों पर इसके खिलाफ नारे लगा कर पैदल मार्च निकाला. उसके बाद इस कार्यक्रम को सभा में तब्दील कर प्रखंड मुख्यालय में सभा का आयोजन किया गया. सभा में मंच का संचालन मृत्युंजय शर्मा ने किया. अध्यक्षता प्रख्ंाड अध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा ने की. इस मौके पर जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलम सिंह, रीना देवी, जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी विकास सिंह, शंभु शरण पांडेय, राघवेंद्र सिंह, अरुण ठाकुर, चंद्रभानु, नागेश्वर राय, रूवेश कुंवर सहित सभी पंचायत के युवा मोर्चा के अध्यक्ष मौजूद थे.
किसानों के साथ माफिया कर रहे हकमारी
फोटो: 3 बांका 20 : भाजपा की धरना में शामिल जिला उपाध्यक्ष विकास सिंह व अन्य.प्रतिनिधि, अमरपुरजिले से लेकर प्रखंड स्तर पर अधिकारियों की मिलीभगत के कारण कालाबाजारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. इस कारण गरीबों का जीना मुहाल हो गया है. उक्त बातें मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कालाबाजारियों के खिलाफ हुए धरना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement