नशा के खिलाफ महिला समिति संघ ने दोहराया संकल्प

धोरैया. अंचल क्षेत्र के सिज्झत बलियास पंचायत के काली स्थान भतुआचक में शराब बिक्री के खिलाफ चलाये गये अभियान को गति देने के मद्देनजर महिला समिति संघ की बैठक संपन्न हुई. बैठक में शराबबंदी को लेकर पूर्व में चलाये गये अभियान की सफलता पर प्रशंसा व्यक्त की गयी. सदस्यों ने कहा कि समाज को नशामुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 11:02 PM

धोरैया. अंचल क्षेत्र के सिज्झत बलियास पंचायत के काली स्थान भतुआचक में शराब बिक्री के खिलाफ चलाये गये अभियान को गति देने के मद्देनजर महिला समिति संघ की बैठक संपन्न हुई. बैठक में शराबबंदी को लेकर पूर्व में चलाये गये अभियान की सफलता पर प्रशंसा व्यक्त की गयी. सदस्यों ने कहा कि समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में उनका संघर्ष अनवरत चलता रहेगा. मौके पर सरपंच नौशाद आलम, उपसरपंच सुरेश प्रसाद सिंह, भुवनेश्वर सिंह, शिवप्रसाद मंडल, विकास कुमार, श्यामसुंदर मंडल, कौशल्या देवी, नीलम देवी, रेणु देवी, निर्मला देवी, सुलोचना देवी, रूबी देवी, गायत्री देवी, भवानी देवी, सुशीला देवी, रंभा देवी आदि उपस्थित थे. विदित हो कि पूर्व में चलाये गये अभियान में महिलाओं ने एक शराब बिक्रेता को पकड़ कर पुलिस के हवाले भी किया था.

Next Article

Exit mobile version