गरीबों की राशन पर डीलरों की टेढ़ी नजर, महीनों से नहीं बांटा अनाज

पंजवारा: शासन प्रशासन लाख भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने के उपाय निकाले, लेकिन पंजवारा में कुछ जन वितरण प्रणाली के दुकानदार तूं-डाल-डाल, मैं पात-पात वाली कहावत तो चरितार्थ करने पर तुले हुए हैं. मामला गरीबों को बांटे जाने वाले राशन-केरोसिन का है. जहां पंजवारा के कई दलित परिवारों को महीनों से अनाज नहीं दिया जा रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 12:02 AM

पंजवारा: शासन प्रशासन लाख भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने के उपाय निकाले, लेकिन पंजवारा में कुछ जन वितरण प्रणाली के दुकानदार तूं-डाल-डाल, मैं पात-पात वाली कहावत तो चरितार्थ करने पर तुले हुए हैं. मामला गरीबों को बांटे जाने वाले राशन-केरोसिन का है.

जहां पंजवारा के कई दलित परिवारों को महीनों से अनाज नहीं दिया जा रहा. उच्चाधिकारियों से भी इसकी शिकायत की गयी लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. इससे क्षेत्र के लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है.

इस क्रम में मंगलवार को मराटीकर गांव के रवींद्र राय, रतन भगत, प्रमोद राय, गरीब राय, विजेंद्र राय ने जब पंजवारा स्थित दुकानदार सत्यनारायण भगत और कमल भगत से अपने हिस्से के अनाज की मांग की तो उल्टे दुकानदारों ने सभी ग्राहकों को अपनी दुकान से बाहर कर दिया. मामले को लेकर सभी पक्ष आवेदन के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मिलने उनके कार्यालय गये. कहते हैं अधिकारी इस संबंध में खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी बीडी राम ने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत उनके कार्यालय में नहीं आयी है. अगर कार्ड रहते कार्ड धारकों को लाभ नहीं दिया जाता है, तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version