10 महीने में 30701 लीटर शराब जब्त, पर्व त्योहार को लेकर विशेष नजर

पर्व-त्योहार का मौसम आने के साथ अवैध शराब की मार्केटिंग जोर पकड़ने की आशंका व्याप्त हो गयी है. इसको मद्देनजर रखते हुए प्रशासन काफी सख्त है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 11:52 PM

बांका. पर्व-त्योहार का मौसम आने के साथ अवैध शराब की मार्केटिंग जोर पकड़ने की आशंका व्याप्त हो गयी है. इसको मद्देनजर रखते हुए प्रशासन काफी सख्त है. साथ ही माफियाओं पर विशेष नजर रखी जा रही है. खासकर सीमावार्ती इलाकों में खासी चौकसी बढ़ा दी गयी है. बीते सप्ताह ही भलोजर बाॅर्डर से एक कंटेनर विदेशी शराब जब्त की गयी थी. उत्पाद विभाग की टीम ने इसके लिए सघन जांच की थी. करीब नौ हजार लीटर शराब बरामद की गयी थी, जिसमें 19 हजार 331 बोतल शराब शामिल था. उत्पाद विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से अक्टूबर मध्य तक जिले में करीब 30701.510 लीटर शराब पकड़ी गयी है. इस दौरान तीन हजार 111 मुकदमा दर्ज किये गये हैं. शराब बिक्री में संलिप्त 689 आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी. 2534 पीने वालों को पकड़ा गया है. जबकि, रिपीट अफेंड मामले में 71 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. जनवरी से अबतक 2394 लोगों की कुल गिरफ्तारी हुई है. जबकि, शराब तस्की में युक्त 214 छोटी-बड़ी वाहनों को भी जब्त किया गया है.

माफियाओं के फैले नेटवर्क पर प्रशासन की नजर

पर्व-त्योहार के दिनों में अवैध रुप से शराब की बिक्री आमतौर पर बढ़ जाती है. इससे माफियाओं को मोटी कमाई भी होती है. बताया जाता है कि शराब माफियाओं का नेटवर्क शहर से लेकर गांव तक फैला हुआ. शराब माफियाओं का अलग-अलग गिरोह इसमें संलिप्त है. लिहाजा, प्रशासन का माफियाओं के फैले नेटवर्क पर भी नजर है. होम डिलेवरी पर भी कार्रवाई की जा रही है.

माहवार जब्त शराब (लीटर में)

जनवरी- 1276.495फरवरी- 1987.675मार्च- 2526.230अप्रैल-4403.140मई-1387.820जून- 1733.915जुलाई-1338.445अगस्त- 2924.210सितंबर- 2539.840अक्टूबर (अबतक तक)- 10763

शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाए रखने के लिए प्रतिदिन छापेमारी, सघन तलाशी का अभियान जारी है. पर्व, त्योहार को लेकर खास चौकसी बरती जा रही है. किसी भी सूरत में अवैध शराब की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जायेगी. संलिप्तों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. आमजन से भी अपील है कि शराब जैसी गतिविधि पर तुरंत विभाग को सूचित करें. उनका नाम गुप्त रखा जायेगा.

रविंद्र सिंह, उत्पाद अधीक्षक, बांकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version