नियोजित शिक्षक करेंगे प्रदर्शन
बांका. नियोजित शिक्षक संघ शनिवार से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे. इस आशय की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम आयोजित कर वेतनमान के लिए सरकार पर दबाव बना कर अपनी मांग को पूरा करने की दिशा में पहल करनी है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा […]
बांका. नियोजित शिक्षक संघ शनिवार से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे. इस आशय की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम आयोजित कर वेतनमान के लिए सरकार पर दबाव बना कर अपनी मांग को पूरा करने की दिशा में पहल करनी है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा माह जनवरी तक वेतनमान की घोषणा करने की वार्ता हुई थी, लेकिन राज्य सरकार वादाखिलाफी के रास्ते पर चल रही है. इसी बात को लेकर बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में सात फरवरी से पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के आलोक में धरना प्रदर्शन करेंगे. इसमें संघ द्वारा अपील की गयी है कि धरना कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्याओं में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें.