स्कूली वेन पलटी, बाइक चालक घायल

फोटो 6 बांका : 3 क्षति ग्रस्त वाहन को देखते लोग. प्रतिनिधि, बांका थाना क्षेत्र के मकदुम्मा-तारापघार के निकट शुक्रवार को स्कूली वेन पलट गयी जिससे उस पर सवार बच्चे बाल बाल बच गये. शहर के आइडीपीएस स्कूल की कक्षा समाप्ति के बाद वेन बच्चों को घर तक छाड़ने के लिएनिकली थी. इसी दौरान वेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 10:03 PM

फोटो 6 बांका : 3 क्षति ग्रस्त वाहन को देखते लोग. प्रतिनिधि, बांका थाना क्षेत्र के मकदुम्मा-तारापघार के निकट शुक्रवार को स्कूली वेन पलट गयी जिससे उस पर सवार बच्चे बाल बाल बच गये. शहर के आइडीपीएस स्कूल की कक्षा समाप्ति के बाद वेन बच्चों को घर तक छाड़ने के लिएनिकली थी. इसी दौरान वेन जब समुखिया मोड़ से आगे मकदुम्मा की ओर बढ़ी तो तारापघर के निकट मोटरसाइकिल सवार को बचाने के क्रम में पलट गयी, जबकि मोटरसाइकिल सवार अमित चौधरी इसकी चपेट में आकर घायल हो गया. लोगों ने घायल को सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. यह घटना तब हुई जब भान में एक ही स्कूली बच्चा था. सभी बच्चों को रास्ते में अपने-अपने गंतव्य स्थान पर छोड़ दिया गया था. अगर सभी बच्चे सवार होते तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. इलाज कर रहे चिकित्सक अशोक सिंह ने बताया कि घायल खतरे से बाहर है. वहीं इसकी सूचना पर टाउन थाना के एसआइ गणेश झा घटना स्थल पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त दोनों वाहन को थाना लाया. इस संबंध में श्री झा ने बताया कि वेन में बैठा बच्चा भरको का था जो सुरक्षित है. वहीं इस संबंध में स्कूल के प्रिंसिपल एनके करण ने बताया कि बाइक सवार को बचाने के क्रम में वेन पलट गयी थी.

Next Article

Exit mobile version