20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम मामले को लेकर बांका में भी बहस तेज

बांका : जिले के एक मात्र महादलित जदयू विधायक मनीष कुमार चौधरी ने खुले दिल से मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार को देखने की बात कही है. प्रभात खबर से बात करते हुए धोरैया के विधायक श्री चौधरी ने कहा कि हम लोगों के नेता नीतीश कुमार थे. उनके नेतृत्व में चुनाव जीते थे. […]

बांका : जिले के एक मात्र महादलित जदयू विधायक मनीष कुमार चौधरी ने खुले दिल से मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार को देखने की बात कही है. प्रभात खबर से बात करते हुए धोरैया के विधायक श्री चौधरी ने कहा कि हम लोगों के नेता नीतीश कुमार थे. उनके नेतृत्व में चुनाव जीते थे. नीतीश कुमार ने बिहार का विकास किया था. बीच में जीतन राम मांझी के नेतृत्व में सब गड़बड़ा गया है. जिले से तीन तीन जदयू के विधायक हैं. इसमें से तीनों विधायक की कमोबेश एक ही राय है.
बेलहर से जदयू विधायक गिरिधारी यादव का कहना है कि उनको भी टिकट नीतीश कुमार ने ही दिया था. वही हमारे नेता हैं फिर हम दूसरे को क्यों पसंद करें. कल विधान मंडल की बैठक है देखते हैं क्या होता है. अमरपुर से जदयू विधायक जनार्दन मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और उन्हीं को मुख्यमंत्री के तौर पर पसंद करते हैं. बैठक के लिए पटना में हैं. पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी का कहना है कि वह इस संबंध में कुछ नहीं कह सकते हैं.
नीतीश कुमार ने किया बिहार का बंटाधार : बिहार में चल रही गरम राजनीति पर भाजपा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. निशाना साधते हुए बांका विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार का बंटाधार कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद त्याग पत्र देकर अपने आप को त्यागी और तपस्वी कहते फिर रहे थे, लेकिन अब क्या हुआ. छह महीने में ही एक महादलित को प्रताड़ित कर रहे हैं, हालांकि यह उनका अपना मामला है फिर भी भारतीय जनता पार्टी नजर बनाये हुए हैं.
अभी लोकल स्तर से कुछ नहीं : जय प्रकाश. बिहार में चल रही गहमा-गहमी के बीच राजद ने कुछ भी कहने से साफ तौर से इंकार किया है. बांका संसदीय क्षेत्र के सांसद सह राजद के वरीय नेता जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि अभी इस संबंध में लोकल स्तर से कुछ नहीं कह सकते हैं. हमारे अध्यक्ष जी हैं वो सभी कुछ देख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें