मांझी ने पार्टी की पीठ में छूरा भोंका : जदयू
बैठक आयोजित कर सम्मेलन में पहुंचने की हुई अपीलफोटो 8 बांका 9 : रोष व्यक्त करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, धोरैयाप्रखंड मुख्यालय स्थितउच्च विद्यालय परिसर धोरैया में रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक बीस सूत्री सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष ग्यास खां की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सीएम जीतनराम मांझी के पार्टी विरोधी कार्यों पर कार्यकर्ताओं ने […]
बैठक आयोजित कर सम्मेलन में पहुंचने की हुई अपीलफोटो 8 बांका 9 : रोष व्यक्त करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, धोरैयाप्रखंड मुख्यालय स्थितउच्च विद्यालय परिसर धोरैया में रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक बीस सूत्री सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष ग्यास खां की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सीएम जीतनराम मांझी के पार्टी विरोधी कार्यों पर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी की बदौलत मांझी मुख्यमंत्री की कुरसी पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने पार्टी की ही पीठ में छूरा भोंकने का काम किया. एक स्वर में कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को अपना नेता मानते हुए उनके ही नेतृत्व में ही काम करने का संकल्प दोहराया. बैठक में पूर्व सीएम नीतीश कुमार के बुलावे पर 15 फरवरी को पटना में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आह्वान किया. बैठक में संगठन के विस्तार एवं मजबूती पर भी विचार विमर्श किया गया. मौके पर रजौन प्रखंड जदयू अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, नागेश्वर चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष गोपाल दास, युवा अध्यक्ष कुंदन कुमार, महासचिव अमरेंद्र सिंह, उमेश रजक, मो आजाद, मंजूर आलम, अरुण सिंह, मंतलाल चौहान, मनोज पटेल, विजय महतो, शिवप्रसाद मंडल, विजय महतो, मो जलील, मो सरफराज, बूटेली मंडल उपस्थित थे.