अबोध बच्चे के साथ कुएं में कूद महिला ने दी जान

प्रतिनिधि, बांकाथाना क्षेत्र के हिरण खोरी गांव में रविवार को एक गर्भवती महिला ने अपने दो वर्षीय मासूम बच्चे के साथ कुएं में कूद कर जान दे दी. शिवलाल बेसरा शिकार खेलने के लिए रविवार की सुबह जंगल की ओर निकला था. घर पर 35 वर्षीया पत्नी कुसुम देवी अपने दो वर्षीय पुत्र मनीष बेसरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 11:02 PM

प्रतिनिधि, बांकाथाना क्षेत्र के हिरण खोरी गांव में रविवार को एक गर्भवती महिला ने अपने दो वर्षीय मासूम बच्चे के साथ कुएं में कूद कर जान दे दी. शिवलाल बेसरा शिकार खेलने के लिए रविवार की सुबह जंगल की ओर निकला था. घर पर 35 वर्षीया पत्नी कुसुम देवी अपने दो वर्षीय पुत्र मनीष बेसरा के साथ घर पर थी. पुलिस की मानें तो आपसी विवाद को लेकर उक्त महिला ने कुएं में कूद कर जान दी है. गांव के लिए उक्त कुएं के समीप गेहूं की फसल देखने खेत की ओर गये थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि कुएं में बच्चे के साथ उक्त महिला की लाश उपला रही है. सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही एसआइ पुरन पन्ना मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि आपसी विवाद का मामला है. शाम हो जाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. शव गृह में दोनों शवों को रखा गया है. उधर घटना के बाद से परिजन घर छोड़ कर फरार हैं.

Next Article

Exit mobile version