शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण

नानी के घर रह कर करती थी पढ़ाईअंतरजातीय शादी से परिजनों ने किया इनकारछह लोगों को किया गया नामजद प्रतिनिधि, बांकाथाना क्षेत्र के मेहरपुर गांव में एक युवती के साथ बगल के युवक ने शादी का झांसा देकर यौनशोषण किया. थाना में दिये गये आवेदन के अनुसार युवती थाना क्षेत्र के समुखिया गांव की रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 10:02 PM

नानी के घर रह कर करती थी पढ़ाईअंतरजातीय शादी से परिजनों ने किया इनकारछह लोगों को किया गया नामजद प्रतिनिधि, बांकाथाना क्षेत्र के मेहरपुर गांव में एक युवती के साथ बगल के युवक ने शादी का झांसा देकर यौनशोषण किया. थाना में दिये गये आवेदन के अनुसार युवती थाना क्षेत्र के समुखिया गांव की रहने वाली है, जो पिछले कई सालों से अपने नानी के घर मेहरपुर गांव में रह कर पढ़ाई करती थी. इसी दौरान युवती को बगल के बिशू साह के पुत्र राहुल साह से प्रेम हो गया, जिसके बाद उक्त युवक ने युवती को शादी को झांसा देकर कई माह तक यौन शोषण किया. इस दौरान युवती गर्भवती हो गयी. युवती ने इस बात की जानकारी अपने नाना-नानी को दी. इस बात पर युवती के नाना-नानी युवक के घर वाले को इस बात की जानकारी दी. इस बात पर ग्रामीणों ने दोनों पक्षों के लोगों के बीच पंचायती बुला कर दोनों की शादी करा देने की बात कही. लेकिन युवक के परिजनों ने जात अलग बताते हुए शादी करने से इनकार कर उक्त युवक को अपने साथ घर लेकर चले गये. इसके बाद उक्त युवती ने एससी एसटी थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष को आपबीती सुनाते हुए आवेदन दिया है. इस संबंध में एससी एसटी थानाध्यक्ष यशोदा कुमारी ने बताया कि युवती के द्वारा दिये गये आवेदन पर युवक पर शादी का झांसा देकर यौनशोषण करने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सोमवार को युवती का मेडिकल कराया गया. युवती को मेडिकल जांच के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. आवेदन में युवक सहित छ: लोगों को नाम दर्ज अभियुक्त बनाया गया. उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version