एकजुट होने का किया आह्वान

जिला निषाद संघ के सम्मेलन का प्रदेश अध्यक्ष ने किया उद्घाटन फोटो 9 बांका 16, 21 : मंच पर बैठे अतिथि एवं सम्मेलन में उपस्थित अन्य लोग बांका. शहर के वीर कुंवर सिंह मैदान में सोमवार को जिला निषाद संघ का सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष नवल किशोर चौहान ने की. उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 11:02 PM

जिला निषाद संघ के सम्मेलन का प्रदेश अध्यक्ष ने किया उद्घाटन फोटो 9 बांका 16, 21 : मंच पर बैठे अतिथि एवं सम्मेलन में उपस्थित अन्य लोग बांका. शहर के वीर कुंवर सिंह मैदान में सोमवार को जिला निषाद संघ का सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष नवल किशोर चौहान ने की. उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ निषाद, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष जोगमाया मंडल ने किया. श्री निषाद ने कहा कि सरकार द्वारा निषादों के लिए चलायी जा रही योजनाओं का समुचित लाभ मिले, इसके लिए सबों को जागरूक होना होगा. मछली पालन सहित अन्य योजनाएं सरकार द्वारा चलायी जा रही हैं, लेकिन इसका लाभ जाति विशेष को नहीं मिल रहा है. बिचौलिया संस्कृति से दूर रहें. शिक्षा की मुख्य धारा से सभी जुड़ें. महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ने कहा कि सभी एकजुट होकर अपने हक के लिए संघर्षरत रहें, ताकि इस जाति को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके. मौके पर प्रवक्ता सुंदर साहनी, वटेश्वर कुमार, मनोज कुमार, विजय कुमार, कपिल कुमार सहित संघ के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version