राजस्व शिविर का आयोजन

कटोरिया. प्रखंड के दक्षिणी बारने पंचायत के भेरोपुर गांव में मंगलवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी कुंदन पांडेय ने की. शिविर में एक दर्जन से अधिक महादलितों द्वारा दिये गये दखल दहानी आवेदन को मौके पर ही कार्रवाई कर दखल दिलाया गया. साथ-साथ शिविर में अभियान बसेरा के तहत वासरहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 11:02 PM

कटोरिया. प्रखंड के दक्षिणी बारने पंचायत के भेरोपुर गांव में मंगलवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी कुंदन पांडेय ने की. शिविर में एक दर्जन से अधिक महादलितों द्वारा दिये गये दखल दहानी आवेदन को मौके पर ही कार्रवाई कर दखल दिलाया गया. साथ-साथ शिविर में अभियान बसेरा के तहत वासरहित महादलित परिवारों से आवेदन लिया गया. ज्ञात हो कि अभियान बसेरा व दखल दहानी राज्य सरकार की महात्वाकांक्षी योजना में से है. राजस्व शिविर में दाखिल खारिज के लिए 58, नया दखल दहानी चार, मापी से संबंधित चार, विविध वाद से 13 आवेदन आये. मौके पर राजस्व कर्मचारी सुबोध यादव, सरपंच बबलू, पंसस तुलसी रजक, अंचलकर्मी बालकृष्ण पांडेय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version