स्थापना के चौथे बसंत पर मिला सबका प्यार

फोटो : 10 बांका 100 : कार्यक्रम की मुख्य तसवीर कलम देश की बड़ी शक्ति है.प्रतिनिधि, बांकाप्रभात खबर के चौथे स्थापना दिवस पर मंगलवार को जिला कार्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें राजनीतिक दलों के लोग, अधिकारी, आमजम, चिकित्सक, अधिवक्ता, प्रोफेसर व प्राचार्य शामिल हुए. बिहार से लेकर दिल्ली तक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 11:02 PM

फोटो : 10 बांका 100 : कार्यक्रम की मुख्य तसवीर कलम देश की बड़ी शक्ति है.प्रतिनिधि, बांकाप्रभात खबर के चौथे स्थापना दिवस पर मंगलवार को जिला कार्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें राजनीतिक दलों के लोग, अधिकारी, आमजम, चिकित्सक, अधिवक्ता, प्रोफेसर व प्राचार्य शामिल हुए. बिहार से लेकर दिल्ली तक की राजनीतिक गरम थी फिर भी प्रभात खबर के इस कार्यक्रम में सभी दल के लोग और राजनेता के उपस्थित रहने के बाद भी यहां का माहौल काफी खुशनुमा रहा. राजनीतिक दल के लोग राजनीतिक की बात कर रहे थे लेकिन उसमें भी एक परिवार का स्वरूप दिख रहा था. जिले में तेजी से अपनी गहरी पैठ बनाता अखबार प्रभात खबर के इस कार्यक्रम में राजनीति व परायापन नहीं दिख रहा था. सभी पार्टी के लोग एक मंच पर एक साथ बैठे थे. अधिकारी व जिला परिषद के लोग जिले के विकास की बात कर रहे थे. जिसको देख कर माहौल काफी खुशनुमा था. कार्यालय के बाहर आगंतुक अतिथियों ने चौथे वर्षगांठ के केक काटे व कर्मियों सहित आमलोगों को बधाई दी. इस दौरान बांका के पूर्व विधायक व मंत्री राम नारायण मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता देवी, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिलाधिकारी साकेत कुमार, एसपी डॉ सत्य प्रकाश सहित सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, जिप सदस्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version