सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

ठेले से टकरायी बाइक, पुल से नीचे गिरे बाइक सवारबांका अमरपुर मुख्य मार्ग के रेलवे ओवरब्रिज पर हुई दुर्घटनामृत युवक शहर के बाबूटोला मुर्गीडीह का था रहने वालाप्रतिनिधि, बांकाबांका अमरपुर मुख्य मार्ग स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर मंगलवार को सड़क हादसे में एक बाइकसवार की मौत देर शाम को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 11:02 PM

ठेले से टकरायी बाइक, पुल से नीचे गिरे बाइक सवारबांका अमरपुर मुख्य मार्ग के रेलवे ओवरब्रिज पर हुई दुर्घटनामृत युवक शहर के बाबूटोला मुर्गीडीह का था रहने वालाप्रतिनिधि, बांकाबांका अमरपुर मुख्य मार्ग स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर मंगलवार को सड़क हादसे में एक बाइकसवार की मौत देर शाम को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. शहर के बाबूटोला मुर्गीडीह निवासी नरेश यादव का पुत्र दिलीप कुमार यादव एवं दिनेश मंडल का पुत्र प्रियरंजन कुमार बाइक से समुखिया मोड़ हाट में खरीदारी करने गये थे. लौटते समय चूड़ी बेचकर आ रहे ठेला से टक्कर के बाद बाइक सवार रेलवे ओवरब्रिज के नीचे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये. लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान दिलीप कुमार की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर गश्ती दल एसआइ पूरण पन्ना अस्पताल पहुंचे और घायलों का ब्योरा लिया. उन्होंने बताया कि रेलवे पुल पर घटना घटी है. ठेला चालक सहित लगभग आधा दर्जन लोग घालय हो गये. इलाज के दौरान बाइक सवार की मौत हुई है. उधर, डीएम, एसपी के आदेश पर देर रात चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. घायल अन्य लोग खतरे से बाहर हैं.

Next Article

Exit mobile version