स्टार स्पोर्ट परिहार ने शिल्ड पर जमाया कब्जा
धोरैया. स्टार स्पोर्ट क्लब परिहार द्वारा आयोजित किये गये क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कुरमा बनाम परिहार टीम के बीच खेला गया. इसमें परिहार की टीम ने कुरमा की टीम को पांच विकेट से पराजित करते हुए शील्ड पर कब्जा जमाया. विजेता व उपविजेता टीमों के बीच पुरस्कार क ा वितरण धोरैया मध्य की जिप […]
धोरैया. स्टार स्पोर्ट क्लब परिहार द्वारा आयोजित किये गये क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कुरमा बनाम परिहार टीम के बीच खेला गया. इसमें परिहार की टीम ने कुरमा की टीम को पांच विकेट से पराजित करते हुए शील्ड पर कब्जा जमाया. विजेता व उपविजेता टीमों के बीच पुरस्कार क ा वितरण धोरैया मध्य की जिप सदस्या नीतू सिंह के हाथों किया गया. इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि ब्रह्मदेव सिंह चंद्रवंशी, जयपुर पंचायत के पूर्व मुखिया आलमगीर अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.