बबलू सिंह हत्या के मामले में आ सकता है नया मोड़
तीन वर्ष पूर्व बबलू की गोली मारकर की गयी थी हत्याप्रतिनिधि अमरपुर थाना क्षेत्र के कुसमखर चौक पर पिछले तीन वर्ष पूर्व अपराधियों ने बबलू सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी थी. इस घटना को लेकर परिवार वालों ने उचित न्याय नहीं मिलने के कारण वरीय अधिकारियों के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार […]
तीन वर्ष पूर्व बबलू की गोली मारकर की गयी थी हत्याप्रतिनिधि अमरपुर थाना क्षेत्र के कुसमखर चौक पर पिछले तीन वर्ष पूर्व अपराधियों ने बबलू सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी थी. इस घटना को लेकर परिवार वालों ने उचित न्याय नहीं मिलने के कारण वरीय अधिकारियों के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. इसको लेकर गुरुवार को पुलिस कप्तान डॉ सत्य प्रकाश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि शंकर प्रसाद सहित पुलिस पदाधिकारियों ने मामले की जांच कर परिवार वालों से भी पूछताछ की. इस मामले में नो लोगों को नामजद अभियुक्त भी बनाया गया था. बबलू सिंह हत्याकांड मामले में परिवार वालों ने राजीव भगत, अजय मिश्र, रंजीत सिंह, मुकेश सिंह, कुंदन सिंह, उदय सिंह, पूरन सिंह, प्रकाश सिंह, मनेंद्र झा को नामजद अभियुक्त बनाया था. इस हत्या के कई नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में हटाते हुए मात्र रंजीत सिंह, मुकेश सिंह, कुंदन सिंह पर आरोप पत्र दाखिल किया. इसके बाद तीन लोगों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जबकि पुलिस ने उदय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सरेंडर तीनों अभियुक्त पर सजा भी तय कर दी गयी, जबकि उदय पर सेशन चल रहा है. ग्रामीणों का मानना है कि आज के अनुसंधान के बाद इस घटना में नया मोड़ आ सकता है. इस संबंध में पुलिस कप्तान डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि परिवार वालों ने वरीय पदाधिकारियों के पास जांच के लिए आवेदन दिया था. इसी आधार पर जांच की गयी है.