अमरपुर की छात्रा ने राजधानी में किया नाम रोशन

अमरपुर. राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र की एक छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विद्यालय, लक्ष्मीपुर की छात्रा वंदना कुमारी ने राज्य स्तरीय सब जूनियर तरंग एथलेटिक्स प्रतियोगिता के एक सौ मीटर दौड़ में राज्य भर में पहला स्थान प्राप्त किया है. जिसको लेकर विद्यालय प्राचार्य के अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 10:03 PM

अमरपुर. राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र की एक छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विद्यालय, लक्ष्मीपुर की छात्रा वंदना कुमारी ने राज्य स्तरीय सब जूनियर तरंग एथलेटिक्स प्रतियोगिता के एक सौ मीटर दौड़ में राज्य भर में पहला स्थान प्राप्त किया है. जिसको लेकर विद्यालय प्राचार्य के अलावा विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोदा नंद हरिजन, शिक्षक राजेश कुमार राजेश उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी. नियोजित शिक्षक जिला मुख्यालय में शनिवार को करेंगे प्रदर्शनअमरपुर. नियोजित शिक्षकों के द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय में सात सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन किया जायेगा. यह जानकारी प्रखंड अध्यक्ष अमन खां ने दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. जिले भर के नियोजित शिक्षक शनिवार को जिला मुख्यालय में सात सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. साथ ही डीएम को ज्ञापन सौंप कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने की गुहार लगायी जायेगी. लोजपा ने चलाया सदस्यता अभियान अमरपुर. लोजपा के जिला अध्यक्ष बेबी यादव ने गुरुवार दो गांवों में सदस्यता अभियान चलाया. साथ ही 21 तारीख को अमरपुर में होने वाले सांसद चिराग पासवान के कार्यक्रम को लेकर दर्जनों गांवों का दौरा कर इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को आने की बात कही. साथ ही सदस्यता अभियान में महगामा व जनकपुर में 150 से अधिक सदस्य भी बनाये. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version