दो महिलाओं ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत

बांका: जिले के दो अलग-अलग जगहों पर बुधवार की रात व गुरुवार को दो महिलाओं की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गयी. दोनों मामलों में पुलिस ने बयान दर्ज कर शवों को परिजनों को सौंप दिया. शहर के करहरिया मुहल्ले में एक नवविवाहिता ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार को करहरिया मुहल्ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 9:25 AM
बांका: जिले के दो अलग-अलग जगहों पर बुधवार की रात व गुरुवार को दो महिलाओं की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गयी. दोनों मामलों में पुलिस ने बयान दर्ज कर शवों को परिजनों को सौंप दिया. शहर के करहरिया मुहल्ले में एक नवविवाहिता ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.
गुरुवार को करहरिया मुहल्ले के विनोद पासवान की पुत्री नीतू कुमारी की शादी तीन वर्ष पूर्व अमरपुर थाना क्षेत्र के बादशाहगंज गांव में हुई थी. मृत विवाहिता का पति सन्नी पासवान पिछले कई माह से अपनी ससुराल में रह कर चांदन नदी में बालू घाट स्थित होटल में काम करता है. गुरुवार को महिला ने अपने घर में विषाक्त पदार्थ खा लिया. जानकारी होने पर परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर एसआइ एनके सिंह अस्पताल पहुंचे और परिजन के बयान लिया. श्री सिंह ने बताया कि परिजन का कहना है कि नीतू को संतान नहीं हो रही थी, जिससे वह डिप्रेशन में रहती थी. इसी वजह से उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी थी.
दूसरी घटना टाउन थाना क्षेत्र के जोगीडीह गांव की है. रंजीत राउत की पत्नी राधा ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजनों को जानकारी हुई, तो उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना टाउन थाने को मिलते ही गुरुवार की सुबह एसआइ मणि कुमारी, बसंत कुमार अस्पताल पहुंचे. मृत राधा के भाई एतवारी मांझी ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि बुधवार देर शाम सूचना मिली की बहन बीमार है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल पहुंचा, तो बहन बोलने की स्थिति में नहीं थी. बहन थोड़ी मंद बुद्धि थी. एसआइ मणि कुमारी ने बताया कि मृत राधा का पति बाहर रहता है. राधा गांव में बुढ़ी सास व ससुर के साथ रहती थी. सास-ससुर घटना के बारे कुछ भी नहीं बता पा रहे. शव को पोस्टमार्टम के बाद भाई दाह संस्कार के लिए ले गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version