बाजार के सड़क जाम से आम आवाम परेशान
फोटो 13 बांका 29 : जाम में फंसे लोग प्रतिनिधि, अमरपुरबाजार में सड़क जाम की समस्या अब लोगों के लिए रोज मर्रा की बात हो गयी है. इस समस्या पर ना स्थानीय स्तर पर कोई समाधान निकाला जा रहा है ना ही जिला स्तर के पदाधिकारी द्वारा कोई कारगर कदम उठाया जा रहा है. हद […]
फोटो 13 बांका 29 : जाम में फंसे लोग प्रतिनिधि, अमरपुरबाजार में सड़क जाम की समस्या अब लोगों के लिए रोज मर्रा की बात हो गयी है. इस समस्या पर ना स्थानीय स्तर पर कोई समाधान निकाला जा रहा है ना ही जिला स्तर के पदाधिकारी द्वारा कोई कारगर कदम उठाया जा रहा है. हद तो यह है कि नगर पंचायत क्षेत्र में प्रवेश करते ही हर जगह पर नो इंट्री का बोर्ड लगा तो दिया गया है, लेकिन यह बोर्ड सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर रह गये हैं. हालांकि इसका पालन अमरपुर में तब देखा जाता है, जब इस सड़क से जिले या भागलपुर से लेकर राज्य स्तर के पदाधिकारी के गुजरने की बात होती है. तो इन मुख्य मार्गों पर चाक चौबंध सुरक्षा व्यवस्था के तहत मुख्य मार्ग को खाली रखा जाता है. अधिकारी के गुजरने के बाद यह मार्ग पूर्ण रूप से पुराने ढर्रे पर आ जाता है. अधिकारी को तो परेशानी नहीं हो रही है, लेकिन आम लोगों को इस सड़क से गुजरने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खास कर इस जाम की समस्या से स्कूली छात्र-छात्रा को परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसा नहीं है कि इस समस्या से वरीय अधिकारी अवगत नहीं है. उसके बाद भी इस ओर कोई कदम नहीं उठा पा रहे हैं. पुआल में लगी आगअमरपुर. अंचल क्षेत्र के डुमरामा अस्पताल के समीप दो लोगों का पुआल जल कर राख हो गया. गांव के शंकर यादव व फटोरी हरिजन का पुआल जला है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका.