एसएसबी जवान ने किया नाबालिग लड़की से दुष्कर्म

शंभुगंज: थाना क्षेत्र के चुटिया बेलारी पंचायत अंतर्गत चुटिया गांव की 15 वर्षीय लड़की (काल्पनिक नाम -लाली) के साथ बेलारी गांव निवासी एसएसबी जवान मो फुलबा पिता मो कलीम ने दुष्कर्म किया. लड़की बुधवार की रात करीब सात बजे पंचायत के बेलारी गांव स्थित मुरादिया खानगाह बेलारी सरीफ से उर्स का मेला देख कर अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 10:37 AM
शंभुगंज: थाना क्षेत्र के चुटिया बेलारी पंचायत अंतर्गत चुटिया गांव की 15 वर्षीय लड़की (काल्पनिक नाम -लाली) के साथ बेलारी गांव निवासी एसएसबी जवान मो फुलबा पिता मो कलीम ने दुष्कर्म किया. लड़की बुधवार की रात करीब सात बजे पंचायत के बेलारी गांव स्थित मुरादिया खानगाह बेलारी सरीफ से उर्स का मेला देख कर अपने गांव चुटिया आ रही थी कि रास्ते में ही एसएसबी जवान मो फुलबा ने उसे सुनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया.

दुष्कर्म के बाद आरोपी ने लड़की से कहा कि इसकी सूचना अगर पुलिस या परिजन को दिया तो तुम्हारे परिजन को मार देंगे. लड़की व उसके परिजन इस घटना के बाद से इतने खौफजदा हो गये कि उनकी हिम्मत पुलिस तक जाने की नही थी़ काफी सोच विचार कर लड़की व उनके पिता ने पुलिस को आपबीती बतायी. पुलिस ने आरोपित लड़के के पिता को बुला कर भी मामले की छानबीन आरंभ कर दिया है जबकि आरोपित जवान अपने घर से फरार है.

आरोपी के पिता भी सेवानिवृत्त सिपाही हैं. इस बाबत थाना प्रभारी पंकज कुमार पासवान ने बताया कि मामले की जानकारी मीडिया कर्मियों के द्वारा मिली है. इसके बाद से पुलिस छानबीन में लगी हुई है और हर हाल में दोषी को सजा दिलाने का काम पुलिस करेगी चाहे वह कोई भी हो़.

क्या कहते हैं एसपी
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश ने कहा कि अब तक के जांच में शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है. युवती का मेडिकल जांच करवाया जा रहा है. इसके बाद दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version