17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 घंटे में नहीं हुए हाजिर तो होगी कुर्की जब्ती

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के चुटिया बेलारी पंचायत के चुटिया गांव के (काल्पनिक नाम लाली) पिता के फर्द बयान पर महिला थानाध्यक्ष बांका चंदना कुमारी द्वारा बेलारी गांव के मो फुलवा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. साथ ही शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर पीडि़ता लाली को बांका न्यायालय में फर्द बयान कराने के लिए लाया […]

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के चुटिया बेलारी पंचायत के चुटिया गांव के (काल्पनिक नाम लाली) पिता के फर्द बयान पर महिला थानाध्यक्ष बांका चंदना कुमारी द्वारा बेलारी गांव के मो फुलवा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. साथ ही शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर पीडि़ता लाली को बांका न्यायालय में फर्द बयान कराने के लिए लाया गया. एसडीपीओ शशि शंकर शनिवार को गांव पहुंचे और दुष्कर्म मामले की जांच पड़ताल की. इन्होंने बताया कि आरोपी को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अगर आरोपी खुद अपने से हाजिर नहीं होता है तो उसके घर की कुर्की जब्ती की जायेगी. विदित हो कि चुटिया गांव की लाली जब बुधवार की रात में बेलारी में लगे उर्स मेला से लौट रही थी तभी बेलारी गांवव के मो फुलवा ने रास्ते में रोक कर दुष्कर्म किया था. पीडि़त द्वारा गांव में पंचायती भी करायी गयी थी, लेकिन आरोपित मो फुलवा द्वारा पंचायती मनाने से इंकार कर दिया था और पीडि़त परिवार को धमकाया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें