सम्मेलन की सफलता को ले भाकपा ने कसी कमर
सम्मेलन में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ फूंकेंगे बिगुल फोटो 15 बांका 4 : संजय कुमार की तसवीरप्रतिनिधि, धोरैया19 एवं 20 फरवरी को होने वाले भाकपा के जिला सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं. सम्मेलन को लेकर धोरैया के कायकर्ताओं में भी खासा उत्साह है. इसके मद्देनजर शाखा सम्मेलन कर कार्यकर्ताओं को संगठित किया जा रहा है. […]
सम्मेलन में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ फूंकेंगे बिगुल फोटो 15 बांका 4 : संजय कुमार की तसवीरप्रतिनिधि, धोरैया19 एवं 20 फरवरी को होने वाले भाकपा के जिला सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं. सम्मेलन को लेकर धोरैया के कायकर्ताओं में भी खासा उत्साह है. इसके मद्देनजर शाखा सम्मेलन कर कार्यकर्ताओं को संगठित किया जा रहा है. पूर्व विधान पार्षद सह भाकपा नेता संजय कुमार भी सम्मेलन की सफलता को लेकर कायकर्ताओं से मिले और बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की. पूर्व एमएलसी ने बताया कि 19 को दिन के एक बजे आमसभा व खुला अधिवेशन, चार बजे झंडोत्तोलन व छह बजे उद्घाटन भाषण का कार्यक्रम निर्धारित है. 20 को राजनीतिक व सांगठनिक प्रतिवेदन पेश किये जायेंगे. फिर प्रतिवेदन व वर्तमान राजनीतिक हालात पर विचार विमर्श करते हुए बहस की जायेगी. सम्मेलन में राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह, सचिव मंडल सदस्य जितेंद्र नाथ समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता व कार्यक र्ता भाग लेंगे. पूर्व एमएलसी ने बताया कि भूमिहीनों को बासगीत परचा देने, खाद्यान्न वितरण में हो रही धांधली बंद करने, सीडीपीओ व सुपरवाइजरों द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, किसानों को सिंचाई सुविधा मुहैया कराने, मोटेशन में अनियमितता को बंद करने सहित अन्य मांगों को लेकर भी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.